नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर मोदी मिल और सावित्री सिनेमा चौराहों पर जल्द ही नए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने वाला है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए मिट्टी की जांच और भू-तकनीकी सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। यह 412 करोड़ रुपये की परियोजना दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में ट्रैफिक की समस्या को कम करने का एक बड़ा कदम साबित होगी।फ्लाईओवर का नया कॉरिडोर इस परियोजना का लक्ष्य सावित्री सिनेमा और कालकाजी फ्लाईओवर को दोहरीकरण करना है, साथ ही मोदी मिल फ्लाईओवर से एक नया एलिवेटेड स्ट्रेच जोड़कर बाहरी रिंग रोड पर एक सतत फ्लाईओवर कॉरिडोर बनाना है। इससे चित्तरंजन पार्क, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, कालकाजी और नेहरू प्लेस जैसे इलाकों में यातायात सुगम हो सकेगा। फिलहाल चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से ट्रैफिक तीन दिश...