नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली की भाजपा सरकार इस महीने के अंत में अपने 100 दिन पूरे कर रही है। इसे लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के मंत्रियों से अपने-अपने विभागों में किए गए काम व उपलब्धियों की सूची भी मांगी है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार के 100वें दिन दिल्लीवालों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि सरकार बड़े फैसलों की जानकारी देने के अलावा दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा भी कर सकती है। यह योजना क्या होगी, अभी तय नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार पानी के बिलों से राहत, मुफ्त सिलेंडर समेत अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किसी योजना का ऐलान कर सकती है। इस कार्यक्रम में दिल्ली के बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण...