नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली सरकार पानी के बकाया बिलों पर ब्याज माफी के लिए बड़ी योजना लेकर आई है। इसके तहत 31 जनवरी 2026 तक पानी का पूरा बिल जमा कराने वालों को देरी शुल्क (एलपीएससी) पर 100 फीसदी छूट मिलेगी। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को आयोजित जल बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की। प्रवेश वर्मा ने कहा कि 1 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक बिल जमा कराने वालों को देरी शुल्क में 70 फीसदी की छूट दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि देरी शुल्क पर माफी की यह पहली और आखिरी योजना होगी। दिल्ली सरकार के जल मंत्री ने बताया कि राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने वर्षों से पानी का बिल नहीं जमा कराया है। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। लोगों को भी पूर्व सरकार द्वारा कोई राहत नहीं दी गई, जिसके चलते उन्होंने बकाया पानी का बिल जमा नहीं कराया...