नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 6 -- राजधानी दिल्ली की कॉलोनियों से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन तक पहुंचना अब दिल्लीवालों के लिए आसान होगा। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए 'देवी' बसों को नमो भारत रेल के स्टेशनों के साथ जोड़ा गया है। हाल ही में सड़कों पर उतारी गई इन इलेक्ट्रिक बसों को न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं। बता दें कि, बीती 2 मई को ही दिल्ली सरकार के परिवहन बेड़े में 400 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं, जिन्हें 'देवी' नाम दिया गया है। आकार में छोटी होने के चलते इन्हें उन रास्तों पर चलाया जाएगा, जहां पहले बड़ी बसें नहीं पहुंच पाती थीं। यह भी पढ़ें- यात्रियों को घर के पास छोड़ेंगी 'देवी'; किन रूटों पर मिलेगी सेवा,कितना है किराया नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने डीटीसी के साथ मिलकर आपसी सहमति...