नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में सभी नव नियुक्त जिला विकास समिति (डीडीसी) अध्यक्षों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की गई, जहां एक छत के नीचे दिल्लीवालों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा में संवेदनशील प्रशासन की स्थापना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला कार्यालय सरकार का आम जनता से जुड़ा सबसे नजदीकी और सक्रिय चेहरा होता है। इसीलिए वहां पर कार्यप्रणाली को सुधारना अत्यंत आवश्यक है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य ऐसा शासन तंत्र विकसित करना हैं जो पारदर्शी हो और नागरिकों के प्रति संवेदनशील हो। हम संव...