नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने वनतारा की तर्ज पर विकसित करने की योजना की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। गुजरात के वनतारा से छह सदस्य विशेषज्ञों का दल चिड़ियाघर पहुंचा है। यहां पशु कीपर को उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन, कई कीपर इस प्रशिक्षण का विरोध कर रहे हैं। वनतारा के विशेषज्ञ सात दिन तक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के जरिए क्षमता निर्माण, वैज्ञानिक प्रबंधन पर परामर्श, प्रजनन संबंधी तकनीकी सहयोग के बारे में बताया जा रहा है। चिड़ियाघर का प्रबंधन जल्द सोसायटी के जिम्मे सौंपा जाएगा। ऐसे में वनतारा की तर्ज पर चिड़ियाघर को विकसित करने की योजना शुरू हो गई है। वहीं, देश की एक नामचीन कंपनी इसे अपने हाथों में ले सकती है। वनतारा यानि जीजेडआरआरसी (ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिसर्च सेंटर) और चिड़ियाघर प्रबंधन ने संयुक्त रू...