नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली सरकार एक ऐसी योजना ला रही है, जिसके जरिए आप घर बैठे व्हाट्सएप पर सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए अब ना लंबी कतारों में लगना पड़ेगा ना ही दलालों का कोई चक्कर होगा। यह योजना आम आदमी पार्टी (AAP) की पुरानी 'डोरस्टेप डिलीवरी' स्कीम का नया और हाई-टेक अवतार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार इसे 'व्हाट्सएप गवर्नेंस' का नाम दे रही है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पिछले एक साल से लोग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कतारों में खड़े रहते हैं और दलालों से जूझते हैं। अब व्हाट्सएप गवर्नेंस के जरिए हम इसे आसान, पारदर्शी और 24x7 उपलब्ध बनाएंगे।कैसे काम करेगी ये स्कीम? इस योजना के तहत शुरुआत में 25-30 सर...