नई दिल्ली, जुलाई 24 -- डीटीसी ने अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही बस खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों तक चलाने के लिए डीटीसी की ओर से 200 बसें खरीदी जाएंगी, लेकिन पहले चरण में डीटीसी की ओर से 100 बसों की खरीद की जाएगी।100 सीएनजी बसें भी खरीदी जाएंगी डीटीसी बोर्ड से सैद्धांतिक रूप से बसों की खरीद को मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही बोर्ड बैठक में बसों के मॉडल पर चर्चा कर उसे स्वीकृति दी जाएगी। डीटीसी की बोर्ड बैठक में बीते दिनों इस प्रस्ताव को लाया गया था। डीटीसी अंतरराज्यीय बस सेवा के बेड़े में दो श्रेणी की बसों को शामिल करेगा। इनमें 100 बसें सीएनजी संचालित और 100 अन्य इलेक्ट्रिक बसें होंगी। डीटीसी के मुताबिक लंबी दूरी के रूटों पर सीएनजी बसों को और कम दूरी ...