नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली के व्यस्त स्वामी दयानंद मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। ट्रंक ड्रेन 1 के किनारे करीब चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर आनंद विहार से शाहदारा को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रूट पर थ्रू ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक रास्ता प्रदान करेगा।क्या होगी इस रूट और डिजाइन की खासियत? कॉरिडोर श्यामलाल कॉलेज और बिहारी कॉलोनी के पास से शुरू होगा। यह जीटी रोड पर शाहदारा फ्लाईओवर के निकट से निकलेगा और गाजीपुर ड्रेन के साथ-साथ चलते हुए करकरी मोर फ्लाईओवर के पास खत्म होगा। छह लेन वाला यह रोड प्रीत विहार, आईटीओ, अक्षरधाम और गाजीपुर जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ देगा।पूर्वी दिल्ली की ट्रैफिक लाइफलाइन को मजबूती ट्रांस यमुना डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन अरविंदर सिंह लवल...