नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 अगले महीने की 26 तारीख से शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस टर्मिनल का विस्तार किया जा रहा है। इसमें बिना कतार के सेल्फ बैगेज प्रणाली और चेक-इन की सुविधा होंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा। टी-2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया था। इस साल अप्रैल में इसे विस्तार देने के लिए बंद कर दिया गया था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इस टर्मिनल के खुलने से एयर इंडिया और इंडिगो की लगभग 120 दैनिक घरेलू उड़ानें 25-26 अक्तूबर की मध्यरात्रि से यहां स्थानांतरित हो जाएंगी। इससे एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में आसानी होगी। टर्मिनल 2 में उन्नत फर्श सामग्री, बेहतर सड़क संपर्क, नया हाई-रेजोल्यूशन फ्लाइ...