नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्लीवालों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वालों की राह आसान करने की तैयारी है। एनएच-48 पर धौला कुआं से शिव मूर्ति चौक के बीच जाम कम करने के लिए एनएचएआई यहां मौजूद व्यवस्था में कुछ नये बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अभी मौजूद तीन प्रवेश एवं तीन निकास वाले रास्तों को स्थायी तौर पर बंद करने की योजना है। इनकी जगह केवल एक स्थान पर निकास एवं एक स्थान पर प्रवेश की व्यवस्था होगी। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के साथ की गई बैठक में एनएचएआई ने यह निर्णय लिया है।यहां रोजाना रहती है जाम की समस्या गौरतलब है कि एनएच-48 पर धौला कुआं से गुरुग्राम जाने की दिशा में लगभग रोजाना जाम की समस्या रहती है। इसे लेकर लगभग छह माह पहले ट्रैफिक पुलिस ने अध्ययन किया था। इसमें पता चला कि तीन स्थानों पर हाइवे एवं सर्विस लेन...