नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली की जनता के लिए इस दिवाली एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अगर आप भी पानी के बिलों की भारी-भरकम राशि और उस पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज से परेशान हैं, तो दिल्ली सरकार आपके लिए ला रही है वन-टाइम एमनेस्टी स्कीम। इस स्कीम के तहत पुराने बिलों पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज को माफ करने की तैयारी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत फिलहाल यह स्कीम सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए होगी। कमर्शियल यूजर्स को अभी इस राहत का लाभ नहीं मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड का काम अंतिम चरण में है। जैसे ही नया सिस्टम शुरू होगा, स्कीम को लागू कर दिया जाएगा। यह कदम उन लाखों लोगों के लिए राहत भरा...