अमित झा। नई दिल्ली, जून 17 -- राजधानी दिल्ली के परेड रोड से धौला कुआं की तरफ आने वाली सड़क पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए एनएचएआई अहम कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए धौला कुआं चौक पर मौजूद पुलिस चौकी तोड़कर एनएच-48 से नारायणा की तरफ मुड़ने वाले रास्ते को चौड़ा किया जाएगा।पुलिस से मांगी जमीन एनएचएआई ने इस कार्य के लिए दिल्ली पुलिस के भूमि एवं भवन विभाग को पत्र लिखकर 1300 वर्ग मीटर जमीन मांगी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस यह भूमि देने के तैयार हो गई है। बता दें कि एयरपोर्ट और परेड रोड से (एनएच-48) पर धौला कुआं आने वाले वाहनों को व्यस्त समय में जाम का सामना करना पड़ता है। धौला कुआं पुलिस चौकी के बाहर एक तरफ जहां एसपीएम मार्ग की चौड़ाई कम होने से जाम लगता है तो वहीं धौला कुआं चौकी से नारायणा की तरफ मुड़ने की जगह कम होने से वाहनों की लंब...