नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- घना कोहरा, हवा की गति में कमी और बादलों से घिरी राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। एक दिन पहले हवा की रफ्तार बढ़ने और धूप के कारण प्रदूषण से मामूली राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार को फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी के 14 स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया। आने वाले दो से तीन दिनों तक दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है। आज भी सुबह से दिल्ली में हवा बेहद खराब बनी हुई है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 से ज्यादा यानी गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया है।आज कहां कितना AQI (सुबह 10 बजे) ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, आज भी छाये रहेंगे बादल; सीजन का सबसे ठंडा दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को औसत वायु गुणवत्त...