नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रदूषित हवा में एक दिन भी सांस लेने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। लेकिन, राजधानी के लोग सौ दिन से लगातार प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो। गुरुवार को भी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषित हवा दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। खासतौर पर जाड़े के मौसम में ज्यादातर समय वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक वाली श्रेणी में रहती है। पिछले वर्ष मानसून के सीजन में अच्छी बारिश हुई थी। इसके चलते जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के मौसम में वायु गुणवत्ता भी पहले से साफ रही थी। लेकिन, मानसून की वापसी के साथ ही हवा में प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ने लगा। 14 अक्तूबर को दिल्ली का...