आशीष सिंह। नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- मिलावटी खाद्य वस्तुओं का इस्तेमाल सेहत के लिए घातक हो सकता है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार का खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए क्राइम ब्रांच की मदद ले रहा है। क्राइम ब्रांच की खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों विभागों की टीमें संयुक्त छापेमारी कर रही हैं। यही वजह है कि हाल ही में नकली घी के बड़ी खेप बरामद की गई है। दिल्ली सरकार ने भी खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 11 जिलों में अलग-अलग टीम गठित कर खाद्य वस्तुओं के सैंपल उठा रही है। बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान खाद्य वस्तुओं के अब तक 139 सैंपल उठाए गए हैं। एनसीआर से आने वाले खोया के ट्रकों की जांच कर नमूने लिए जा रहे हैं। हाल ही में विभाग ने मुस्...