नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली में बीते कुछ दिनों में हुई तेज बारिश और जलभराव से सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मुख्य मार्ग से लेकर कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कें उखड़ गई हैं। सड़कों पर गहरे गड्ढे हो जाने के कारण दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान टीम ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में जाकर सड़कों की पड़ताल की। एक रिपोर्ट ...राजाराम कोहली मार्ग: अस्पताल के सामने रास्ता खस्ताहाल गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के सामने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन गड्ढों के कारण उन्हें वाहन से गिरकर चोटिल होने का डर सताता है। सीलमपुर से मोहम्मद इरशाद अपने पांच वर्षीय बेटे के इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गड्ढो...