नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्लीवाले अब घर बैठे वॉट्सऐप के जरिये सरकारी सेवाओं का लाभ पा सकेंगे। दिल्ली सरकार डोर स्टेप डिलिवरी योजना की जगह राजधानी में वॉट्सऐप गवर्नेंस सेवा लॉन्च करने जा रही है। सुविधा के शुरू होने पर दिल्लीवाले वॉट्सऐप पर ही आवेदन करने के साथ प्रमाणपत्र को वहीं से डाउनलोड भी कर पाएंगे। पहले चरण में 24 से 30 सेवाओं के साथ इसकी शुरुआत करने की तैयारी है। इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार का सूचना प्रौद्योगिक विभाग जल्द ही वॉट्सऐप आधारित सेवा प्रदाता कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इस सेवा के माध्यम से दिल्लीवाले अपने वॉट्सऐप अकाउंट से ही विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐसे काम करेगा: दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ...