नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर है। आगामी 8 नवंबर को राजधानी की 7 कोर्ट्स में लोग अदालत लगने जा रही है। यह विशेष अदलत दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आयोजित कर रही है।इन 7 कोर्ट्स में लगेगी लोक अदालत ➤पटियाला हाउस ➤कड़कड़डूमा ➤तीस हजारी ➤साकेत ➤रोहिणी ➤द्वारका ➤राउज एवेन्यू इस लोक अदालत में केवल वे समझौता योग्य यातायात चालान/नोटिस लिए जाएंगे जो 31 जुलाई तक दिल्ली यातायात पुलिस पोर्टल पर लंबित हैं और वर्चुअल कोर्ट को भेजे जा चुके हैं। सभी नोटिस/चालान को दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat से या QR कोड स्कैन करके डाउनलोड करना होगा। नोटिस/चालान की प्रिंट आउट कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। न्यायालय परिसरों में प्रिंट आउट निकालने की कोई सुविधा उप...