नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली की रिंग रोड पर राजपूताना राइफल्स मुख्यालय के पास सालों से इंतजार हो रहा बेली ब्रिज अब हकीकत बनने जा रहा है। इस वीकेंड से इसका निर्माण शुरू होने वाला है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे पूरा करने के लिए रात के समय सड़क बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है। यह ब्रिज न सिर्फ सैनिकों की जिंदगी आसान करेगा, बल्कि दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर एक नई राह बनाएगा।रातों-रात तैयार होगा ब्रिज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बेली ब्रिज के निर्माण का आखिरी चरण शुरू हो चुका है। ब्रिज के सपोर्टिंग पिलर पहले ही तैयार हो चुके हैं और अब प्री-फैब्रिकेटेड स्टील के हिस्सों को जोड़ा जाएगा। यह काम चार रातों में पूरा होगा, जिसमें हर रात करीब 8 घंटे तक रिंग रोड का एक हिस्सा बंद रहेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि दिन के समय ट्रैफिक पर ...