नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- आज 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को नए साल के जश्न के दौरान राजधानी में कानून-व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार और सड़क पर स्टंट करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी, ट्रैफिक डायवर्जन और व्यापक चेकिंग की व्यवस्था लागू की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे तय नियमों का पालन करें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, ताकि नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जा सके। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर आज कनॉट प्लेस में शाम 7 बजे से देर रात तक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई। साथ ही हौज खास, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में ...