नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नव वर्ष पर गुरुवार को प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष बदोबस्त किए हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ कुछ स्थानों रूट डायवर्ट किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से इन क्षेत्रों में जाने से बचें। यदि जाना जरूरी हो, तो वैकल्पिक मार्ग चुनें। नए साल पर लोग परिवार समेत कालकाजी समेत कई प्रमुख प्राचीन मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ऐसे में नेहरू प्लेस-कालकाजी मार्ग और मेट्रो स्टेशन रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहने की संभावना है। इसी तरह बिरला मंदिर के आसपास मंदिर मार्ग और गोल मार्केट क्षेत्र में यातायात प्रभावित होने की आशंका है। खाटू श्याम मंदिर के कारण सिंघ...