नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली सरकार ने बकायेदारों को झटका देने की तैयारी कर ली है। अगले मार्च में लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) माफी योजना खत्म होते ही लंबे समय से बकाया वाले उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड की यह वन-टाइम स्कीम 14 अक्टूबर से शुरू हुई है, जिसमें घरेलू ग्राहक 31 जनवरी 2026 तक सिर्फ मूल राशि चुकाकर पूरा सरचार्ज माफ करवा सकते हैं। फरवरी से मार्च तक पेमेंट करने वालों को 70% छूट मिलेगी।32 करोड़ वसूले, 96 करोड़ माफ स्कीम लॉन्च होने के बाद से ही लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। अब तक 20,980 से ज्यादा लोगों ने बकाया जमा कराया है, जिससे जल बोर्ड को 32.79 करोड़ रुपये का मूल धन मिला और 96.30 करोड़ का सरचार्ज माफ हुआ। अधिकारी बताते हैं कि सभी बकाया बिलों को अपडेट करके एक हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, ताकि लोग आसानी...