नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- अगर आप दिल्ली में रहते हैं या राजधानी आ रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आज दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। दरअसल दिल्ली में आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के पावन अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) निकाली जा रही है, जो सुबह 10 बजे से शुरू होगी। हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे, लेकिन इस उत्सव की वजह से सेंट्रल दिल्ली की सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।कहां से होकर निकलेगी शोभा यात्रा? कीर्तन भाई मति दास चौक, चांदनी चौक से आरंभ होगा और फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाजार चौक, पीली कोठी, पुल मिठाई, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर चौक, शक्ति नगर चौक होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब, जीटी करनाल रोड पर समाप्त हो...