नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (महिला) के बीच एक रोमांचक एकदिवसीय डे-नाइट क्रिकेट मैच होने जा रहा है। दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र है, लेकिन अगर आप दिल्ली में हैं, तो ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की ताजा एडवाइजरी जरूर पढ़ लें। स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन लागू होंगे, जिसका असर आपकी यात्रा पर पड़ सकता है।इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन दिल्ली पुलिस ने मैच के दौरान सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुबह 11:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बी.एस.ज़ेड. मार्ग, जे.एल.एन. मार्ग, आसफ़ अली रोड और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। अगर आप इन रास्तों से गुजरने की योजना बना रहे हैं, तो वैकल्पिक मार्ग चुनें या समय से पहले...