नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मध्य दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल का मैच चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक चलेगा। इसके चलते शाम 5:30 बजे से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार स्टेडियम के आसपास आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। भीड़ बढ़ने पर बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर यातायात को नहीं जाने दिया जाएगा। भारी वाहनों एवं बसों को दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट तक, आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, बहादुरशा...