नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बुधवार को राजधानी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। गुरुवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को हुई बारिश से दिल्लीवासियों को ठंडक का अहसास हुआ और उमस भरी गर्मी से राहत मिली।बुधवार को बारिश ने दी राहत बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखी गई। दिन के समय बीच-बीच में धूप ने उमस को बढ़ाया, लेकिन दोपहर 11:30 बजे से 2:30 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। सफदरजंग मौसम केंद्र में 15 मिमी और लोधी रोड मौसम केंद्र में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश ने तापमान को सामान्य से नीचे रखा, जिससे दिल्लीवासियों को गर्म...