नई दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। वहीं मंगलवार को उमस ने दिल्लीवालों को खूब छकाया, लेकिन आज मौसम विभाग ने हल्की राहत की उम्मीद जताई है। आईएमडी का कहना है कि आज राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।दिल्ली में आज होगी बारिश मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने छुट्टी ले ली थी, जिसके चलते आसमान में घने बादल तो छाए, लेकिन बूंदें नहीं गिरीं। नतीजा? उमस ने दिल्लीवालों को पसीने-पसीने कर दिया। लेकिन मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी कहती है कि आज राजधानी में बादल मेहरबान हो सकते हैं। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो उमस से परेशान दिल्लीवालों के लिए ठंडी फुहारों का तोहफा ला सकती है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्...