नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली में पानी को लेकर जरूरी खबर है। दिल्ली जल बोर्ड ने महत्वपूर्ण सूचना देते हुए बताया कि राजधानी के कई इलाकों में 12 दिसंबर यानी शुक्रवार को पानी नहीं आएगा या कम फोर्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके पीछे का कारण केशोपुर नाले के ऊपर रिसाव की मरम्मत है। DJB ने आमजनों की परेशानी को देखते हुए पानी की आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर्स के नंबर भी जारी कर दिए हैं। दिल्ली जल बोर्ड ने लिखा कि रैडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार के सामने और केशोपुर नाले के ऊपर रिसाव की मरम्मत और बीजे मार्ग अंडरपास पर रिसाव का पता लगाने के काम के कारण, निम्नलिखित कॉलोनियों/इलाकों में 12 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी।ये इलाके होंगे प्रभावित ➤बुडेला यू.जी.आर. ➤मायापुरी यू.जी.आर. ➤सीतापुर...