दिल्ली |अभिनव उपाध्याय, जून 9 -- विश्वविद्यालय का संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र एक नई जांच किट बना रहा है। यह किट रक्तदान से पहले काम आएगी। इससे सिर्फ दो मिनट में चार संक्रमणों की जांच हो सकेगी। इनमें एचआईवी-1 और एचआईवी-2 भी शामिल हैं। किट की मदद से यह पता लगाना आसान होगा कि रक्तदाता को कोई संक्रमण है या नहीं। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने 4 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। डीयू से जुड़े वैज्ञानिकों का यह प्रोजेक्ट वर्ल्ड फर्स्ट चैलेंज नामक पहल के तहत भेजे गए प्रस्ताव में स्वीकृत हुआ था। इसे इसी वर्ष मई में मंजूरी मिली है। प्रोजेक्ट पर डीयू के पूर्व बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार चौधरी व अनुसंधान केंद्र की निदेशक प्रो. अमिता गुप्ता के नेतृत्व में काम हो रहा है। प्रो. विजय कुमार चौधर...