नई दिल्ली, जनवरी 13 -- दिल्ली के पश्चिम विहार में आरके फिटनेस जिम पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की गई फायरिंग में गोलियां जिम के शीशे पर लगी हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट के अनुसार, जिम को इसलिए निशाना बनाया गया जिम का मालिक गैंग द्वारा फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। खुद को गैंगस्टर बताने वाले रणदीप मलिक के नाम से पोस्ट में दावा किया है कि फायरिंग उसने ही करवाई है। साथ ही पोस्ट में जिम संचालक को भविष्य में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।पोस्ट में दी खुली धमकी पोस्ट में रणदीप ने कहा कि 'जिम में फायरिंग मैंने (रणदीप मलिक) औ...