नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्रा का चार लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप की कोशिश की। इस घटना को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश दिखा। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छात्रा के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके एक दिन बाद 13 अक्टूबर को वह परिसर में ही घायल हालत में मिली। उसके कपड़े फटे थे। एसएयू ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। एसएयू ने कहा कि वह अपने छात्रों के साथ है।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि छात्रा के किसी जानने वाले ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची। पीड़िता के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ व...