रजनीश पांडे, नवम्बर 30 -- दिल्ली में दक्षिण पश्चिमी जिले के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में रविवार तड़के एक अनियंत्रित मर्सिडीज कार ने नेलशन मंडेला मार्ग पर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। तीनों को घायल हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया और एक की हालत गंभीर है। तीसरा खतरे से बाहर है। जबकि कारचालक को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान चमोली, उत्तराखंड निवासी 23 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। घायलों में 23 वर्षीय ललित उर्फ लल्लन व 25 वर्षीय कपिल शामिल हैं। कपिल की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में है। तीनों मुनिरका इलाके में रहते थे और एंबिएंस मॉल स्थित पॉल रेस्टोरेंट में रसोइए का काम करते थे। रोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी मे सुरक्षित रखवा दिया ...