नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक हैरान करने वाला हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि एक बच्चे ने गली में खड़े ई-रिक्शा को गलती से स्टार्ट कर दिया। इससे 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। ई-रिक्शा आगे बढ़ा जिससे वहां खेल रहा 5 साल का बच्चा उसके नीचे आ गया। बच्चा वाहन के नीचे फंस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराध एवं फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। संगम विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पहचान संगम विहार निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता काम के सिलसिले में बिहार गए हुए थे। हादसे के समय बच्चे के चाचा घटनास्थल पर मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि गवाहों के बयान दर्ज किए गए। बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। खबर अपडेट हो रही है...