नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली के महरौली रोड स्थित एसटीसी हाउसिंग कॉलोनी में अवैध पेड़ों की कटाई का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। एनजीटी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेष सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने विनय प्रकाश की याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई व छंटाई का आरोप प्रथम दृष्टया साबित हुआ है।क्या आरोप? शिकायत के मुताबिक, कॉलोनी में 17 पेड़ अवैध रूप से काटे गए और 10 पेड़ों की छंटाई की गई। इसके बाद एनजीटी ने दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ 300 नए पौधे लगाने और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं।उप-वन संरक्षक (दक्षिण) को निर्देश एनजीटी के समक्ष प्रतिवादी ...