नई दिल्ली, जून 18 -- दिल्ली के एक बाल सुधार गृह में एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाल सुधार गृह दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में स्थित है। मृतक की पहचान 17 साल के करण के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नहाने के दौरान सुधार गृह में रहने वाले कुछ किशोर आपस में ही भिंड़ गए जिसमें करण की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नहाने को लेकर बाल कैदियों के बीच शुरू हुई लड़ाई ने जल्द ही गंभीर रूप ले लिया। अन्य बाल कैदियों ने करण पर मुक्कों और लातों से हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद सुधार गृह के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंगलवार पूर्वाह्न 9.46 बजे घायल करण को पास के हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। मृतक करण को हौज खास पुलिस...