राजन शर्मा, सितम्बर 14 -- दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को दोपहर के वक्त एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह पत्नी के साथ जनकपुरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नवजोत सिंह की बाइक को टक्कर मारने के बाद उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलटकर डिवाइडर से जा टकराई।महिला चला रही थी कार मामले में फिलहाल दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर नवजोत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाड़ी चला रही महिला और उसका पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रिश्तेदारों से मिलने गए थे नवजोत सिंह प...