नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित बाकनेर गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जी हां यहां एक शख्स ने अपने 10 साल के बेटे की गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी पिछले एक महीने से अपने बच्चों को लेकर पति से अलग रह ही थी। इस बात को लेकर वह गुस्से में था। और वह पत्नी को यह धमकी भी देता था कि वह उनलोगों को मार डालेगा। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि पत्नी व बच्चों के अलग रहने के कारण गुस्से में आकर उसने बेटे की हत्या कर दी है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। जांच में जुटी पुलिस बच्चे की मां व आस-पड़ोस के लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर है। उधर बच्चे की मां कोमल का रो-रो कर बुरा हाल है। जिस बच्चे को पिता ने मार डाला, उसकी पहचान 10...