नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर शाम पूर्व पति द्वारा 27 वर्षीय युवती को चाकू से गोदने के बाद जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि युवती को आग लगाने के बाद आरोपी उसके गहने लूटकर मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 27 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पूर्व पति की तलाश शुरू कर दी है।मसाले का काम करता है आरोपी प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांडव नगर में 34 वर्षीय अरुण मसाले का काम करता है। वह किराए के मकान में अपनी पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका के साथ रहता था। परिजनों का कहना है कि अरुण से प्रियंका की दूसरी शादी थी। लेकिन प्रियंका के ससुरालियों का कहना है कि उन्हें वारदात के ब...