नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स के एक गोदाम में माल उठाने वाली लिफ्ट के दरवाजे में सिर फंसने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक शिव कुमार बिहार के चंपारण जिले का मूल निवासी था। वह काम की तलाश में 5 दिन पहले ही दिल्ली आया था। शिव कुमार गोदाम में 12 हजार रुपये मासिक की सेलरी पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम को तब हुई जब शिव कुमार लिफ्ट में सवार था। बताया जाता है कि उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। लिफ्ट को सील कर दिया गया है। खामियों का पता लगाने क...