नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में नशे में धुत एक शख्स ने कार से पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शाम करीब छह बजे हुई। कार की चपेट में आने से पांच UPSC स्टूडेंड समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। कार चल रहे ड्राइवर प्रेम कुमार (45) को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसका ब्रीदएलाइजर टेस्ट किया जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़ा बाजार के मेन बाजार रोड पर रेस्टोरेंट और कापी-किताब की दुकानें हैं। इसलिए इलाके में शाम को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों...