नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की कृष्णा मार्केट में ऑफिस में घुसकर महिला को चाकू मारने जा रहे एक शख्स को दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने समय रहते ही दबोच लिया। महिला का आरोपी के साथ रिलेशनशिप थी बाद में उनकी सगाई टूट गई थी। इससे आरोपी बेहद गुस्से में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 15 जुलाई को हेड कांस्टेबल कृष्ण और हेड कांस्टेबल शिव कुमार कृष्णा मार्केट में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने झगड़ा देखा। दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक शख्स चाकू लेकर एक महिला के ऑफिस में जबरन घुस गया है। हेड कांस्टेबल कृष्ण और हेड कांस्टेबल शिव कुमार ने देखा कि आरोपी महिला को धमका रहा था कि देखता हूं तुम ...