राजन शर्मा, नवम्बर 25 -- दिल्ली के पटेल नगर पुलिस ने पान विक्रेता की हत्या में फरार आरोपी को मंगलवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में आरोपी मोहम्मद मेहताब घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्ट पटेल नगर में सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर दुकान में बैठे पान विक्रेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार की देखरेख में एसआई शिवम एवं एसआई पीयूष वत्स की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को मालूम हुआ कि वारदात में शामिल मोहम्मद मेहताब शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे आया हुआ है। इस जानकारी के आधार पर एसएचओ पटेल नगर की टीम ने आरोपी को फ्लाईओवर के नीचे घेर लिया। मेहताब न...