नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार रात एक स्कूटीसवार युवक कार की टक्कर के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके साथ फ्लाईओवर पर मौजूद उसके दो दोस्त भी घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और सभी टीमों मौके का मुआयना करके जरूरी सुराग जुटाए। इसके अलावा पुलिस मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी कारचालक व कार की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आरोपी कारचालक फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवा...