पीटीआई, जुलाई 29 -- राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में ऑटोमोबाइल के नकली स्पेयर पार्ट्स बनाने और सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ये गिरोह नामचीन ऑटोमोबाइल कंपनियों के ब्रांड के नाम से गाड़ियों के नकली पार्ट्स बनाने-बेचने की धोखाधड़ी करता है। पुलिस ने करोल बाग इलाके में चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें लगभग 50 लाख रुपये कीमत के नकली स्पेयर पार्ट्स और 19 लाख रुपये की नकदी जब्त की। गिरोह का कथित सरगना धीरज सिंह बताया गया है। इसकी उम्र करीब 38 साल है। उसके साथ-साथ कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह कथित तौर पर बिना वैरीफाइड लोगों से सस्ते दामों पर घटिया क्वालिटी के पार्ट्स खरीदता था। इसके बाद उनकी नकली ब्रांडिंग करके दोबारा पैक करता था और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर देता था। यह भी पढ़ें- डिंपल यादव पर टिप्पणी...