नई दिल्ली, मई 29 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बुधवार रात मामूली विवाद में लाठी डंडों से हमला करने की वारदात के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। हमला पीड़ित की दुकान के सामने बकरों को लेकर खड़े होने से मना करने की वजह से किया गया। हमले में पीड़ित और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को जगप्रवेशचंद अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई। वारदात के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। एहतियात के तौर पर RAF तैनात कर दी गई है।मुख्य हमलावर गिरफ्तार पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी की पहचान गली संख्या 14, खजूरी खास निवासी सरवर के रूप में हुई है। पुलिस की कई टीमें इसके अन्य साथियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। शिकायतकर्ता ...