नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका के नजफगढ़ नागली इलाके में रविवार देर शाम एक कमरे में एक 16 साल के लड़के और लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। इसको लेकर पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन प्रेम संबंध जारी रहे। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के दौरान लड़की के चाचा ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। उनका कह...