नई दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में वकीलों का विरोध-प्रदर्शन थमने की जगह और तेज होता नजर आ रहा है। वकीलों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है। शाहदरा बार एसोसिएशन ने तीन जुलाई से भूख हड़ताल की घोषणा की है। बता दें कि दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील मंगलवार से ही हड़ताल पर हैं। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आम लोगों को अदालती कामकाज नहीं होने से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वकील एनआई एक्ट से जुड़ी डिजिटल कोर्ट को राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन ने भी वकीलों की मांग का समर्थन किया है। वकीलों की हड़ताल के बीच शाहदरा बार एसोसिएशन ने बुधवार को कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि विरोध प्रदर्शन को और तेज किया ...