नई दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने सरोजनी नगर इलाके में मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर कुख्यात बदमाश मंजीत उर्फ दादा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलीपुर में गोगी गैंग के हिस्ट्रीशीटर करण थापा की हत्या में शामिल था। वह मंजीत हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। इसके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी घेर कर उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। एक गोली बदमाश के पैर में लगी। उसके गिरते ही टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मंजीत गैंगस्टर द...