नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- आम तौर पर जब कोई सामान चोरी चला जाता है तो पीड़ित उसके मिलने की उम्मीदें छोड़ देते हैं। लेकिन दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक ऐसी घटना हुई जो चर्चा में है। पुलिस ने बताया कि इलाके में एक घर से दो दिन पहले दो सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई थी। लेकिन दो दिन बाद ही सारे गहने उसी घर के दरवाजे पर पड़े मिले। पुलिस की मानें तो चोर ने ही दो दिन बाद घर के दरवाजे पर इन गहनों को छोड़ा।ताला लगाकर पढ़ने चली गई थी बेटी एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय चेतन अपनी पत्नी और बेटी के साथ आनंद पर्वत इलाके में रहते हैं। चेतन पांच अक्तूबर को अपने साइबर कैफे पर चले गये और पत्नी मंगोलपुरी स्थित मायके चली गई। इस दौरान करीब एक बजे बेटी सरगुन मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर ट्यूशन पढ़ने चली गई।घर पर किसी को ना देख वारदात जब सरगुन लौट...